Odisha Train Accident Today: ओडिशा के बालासोर जिले में हुए दर्दनाक हादसे में कई लोगों की जान जा चुकी है. कोरोमंडल एक्सप्रेस (Coromandel Express Accident) और अन्य गाड़ियों की टक्कर में अबतक करीब 288 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 900 से भी ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. इस तरह की दुर्घटना के बाद में सरकार की तरफ से उनके परिवार वालों को मुआवजा दिया जाता है, लेकिन अगर आपने अपना टिकट बुक कराते समय पर ट्रैवल इंश्योरेंस (travel insurance) ले रखा होता तो आपको साथ में यह पैसा भी मिलता. रेलवे की तरफ से टिकट बुकिंग (Online Ticket booking) के समय सिर्फ 49 पैसे में ट्रैवल इंश्योरेंस की सुविधा मिलती है.
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हादसे के बाद शुक्रवार की रात को ही मुआवजे का ऐलान कर दिया था. अश्विनी वैष्णव ने बताया कि हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल लोगों को 2 लाख रुपये और मामूली रूप से घायल लोगों को 50 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.
सिर्फ 49 पैसे में मिलता है 10 लाख का इंश्योरेंस ट्रेन टिकट बुक करते समय आपको सिर्फ 49 पैसे खर्च करके 10 लाख रुपये तक इंश्योरेंस मिलता है. IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट या किसी ऐप से टिकट बुक करते समय आपसे इसके लिए परमिशन मांगा जाता है. इसके तहत अगर आप इंश्योरेंस का ऑप्शन चुनते हैं, तो ट्रेन के साथ किसी भी हादसा के होने पर मौत या स्थायी विकलांगता होने पर 10 लाख रुपये तक का मुआवजा मिलता है. वहीं आंशिक विकलांगता होने पर 7.5 लाख रुपये का मुआवजा मिलता है. वहीं अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में 2 लाख रुपये तक का फ्री इलाज मिलता है.
4 महीने के अंदर कर सकते हैं क्लेम बता दें अगर आप यह ट्रैवल इंश्योरेंस लेते हैं तो घायल हुए व्यक्ति का नॉमिनी या उसका उत्तराधिकारी की मदद से बीमा के लिए क्लेम कर सकता है. आपको इसके लिए दावा ट्रेन एक्सीडेंट के 4 महीने के अंदर करना होता है. आप इंश्योरेंस कंपनी के ऑफिस में जाकर बीमा के लिए क्लेम फाइल कर सकते हैं लेकिन अगर आपके ट्रैवल इंश्योरेंस में नॉमिनी नहीं है तो कोई रकम नही मिलेगी.
ऑनलाइन टिकट बुक करते समय मिलती है ये सुविधा ये सुविधा उन यात्रियों को दी जाती है, जो ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं. जब भी आप IRCTC की वेबसाइट पर टिकट बुक करते हैं तो ‘यात्रा बीमा’ का ऑप्शन आपको सामने विंडो पर ही देखने के लिए मिल जाता है. ये इंश्योरेंस ट्रेन दुर्घटना में हुए किसी भी तरह के नुकसान की भरपाई के लिए होता है. आपको टिकट बुक करते समय ही इस पर क्लिक करके कुछ डीटेल्स भरनी होती है. उसके बाद आप इस बीमा के तहत रजिस्टर हो जाते हैं.