- Hindi News
- Career
- Application Date Extended, Apply Till January 23, Exam From February 21 To March 10
4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
यूजीसी नेट दिसंबर 2022 परीक्षा के लिए लास्ट डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। नई तारीख के अनुसार, दिसंबर 2022-23 सेशन के लिए उम्मीदवार अब 23 जनवरी, 2023 तक अप्लाई कर सकते है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इस संबंध में एक ऑफिशियल नोटिफिकेशन भी रिलीज किया है। UGC NET दिसंबर 2022 परीक्षा 21 फरवरी से 10 मार्च, 2023 तक होगी।
जारी नोटिफिकेशन में कही गई ये बात
इसमें NTA ने कहा कि यूजीसी नेट दिसंबर 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख बढ़ाने का फैसला किया, क्योंकि उम्मीदवार फोटो, डाॅक्यूमेंट्स अपलोड नहीं कर सके और आखिरी तारीख पर भारी भीड़ के चलते अप्लीकेशन फीस जमा नहीं हो पाई।
“उम्मीदवार को यह तय करना चाहिए कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के दौरान दर्ज की गई सभी जानकारी सही है, क्योंकि यह एक्सटेंडडे डेट है। इसलिए इसमें कोई करेक्शन की सुविधा नहीं दी जाएगी। इससे पहले आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 जनवरी, 2023 तक थी।
अप्लाई करने के लिए अपनाएं ये प्रोसेस
- सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर UGC NET Dec 2022 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- अब “नया पंजीकरण” पर क्लिक करें। लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करने के लिए ईमेल पता, मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- अब यूजीसी नेट आवेदन पत्र 2023 भरें। जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा करें।
- आगे की जरूरत के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।
आवेदन की तारीख बढ़ने का नोटिफिकेशन