- Hindi News
- Career
- UPSC CDS 1 Admit Card Released Later This Month, Exam On April 16
एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
यूपीएससी सीडीएस 1 हॉल टिकट जल्द ही संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission, UPSC) की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर रिलीज किए जाएंगे। वहीं, आयोग की ओर से पहले जारी नोटिस के अनुसार, सीडीएस 1 हॉल टिकट मार्च 2023 के अंत में जारी हो सकता है। इस आधार पर भी यह उम्मीद जताई जा रही है कि आयोग जल्द ही एडमिट कार्ड जारी कर सकता है।
ऑफलाइन मोड में होगी एग्जाम
यूपीएससी सीडीएस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड के साथ-साथ एक वैलिड फोटोआईडी भी लेकर आना होगा। इसमे वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड शामिल है। यूपीएससी सीडीएस 1 परीक्षा का आयोजन 16 अप्रैल 2023 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर होगा। परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के माध्यम से कुल 341 पदों पर भर्ती होगी।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर दिए गए लिंक होम >> व्हाट्स न्यू सेक्शन पर जाएं।
- यूपीएससी सीडीएस 1 पर लिंक एक्टिव होने के बाद उस पर क्लिक करें।
- आपको नई विंडो पर रिडायरेक्ट किया जाएगा।
- यहां अपनी लिंक पर लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
- अब यूपीएससी सीडीएस 1 एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड करें। इसे सेव कर लें।
- आगे की जरूरत के लिए इसका एक प्रिंट लेकर रखें।
खबरें और भी हैं…