नई दिल्ली. जब हम “मारुति सुजुकी” का नाम सुनते हैं, तो परफॉर्मेंस, स्पीड और लग्जरी जैसे शब्द आमतौर पर दिमाग में नहीं आते हैं. मारुति की कारें अपनी किफायती कीमत के लिए जाने जाती हैं. मारुति की कारें आमतौर पर अपने माइलेज के चलते काफी पॉपुलर हैं. हालांकि, देश की सबसे बड़े कार निर्माता की एक पुरानी डी-सेगमेंट सेडान मारुति सुजुकी किजाशी, जिसने 11 साल पहले 2012 में अपना डेब्यू किया था और इस कार ने एक जर्मन कार को ड्रैग रेस में हरा दिया है.
हाल ही में, 11 साल पुरानी मारुति सुजुकी किज़ाशी को मौजूदा मिड साइज के सेडान सेगमेंट में धांसू परफॉर्मेंस वाली फॉक्सवैगन वर्ट्स जीटी के खिलाफ रेस में शामिल हुई. चौंकाने वाली बात ये रही कि मारुति की कार ने Virtus को हरा भी दिया. Maruti Suzuki Kizashi और Volkswagen Virtus GT के बीच ड्रैग रेस का वीडियो यूट्यूब पर प्रथम शौकीन ने अपने चैनल पर शेयर किया है.
इंजन और पावर
फॉक्सवैगन वर्ट्स जीटी एक 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड टीएसआई ईवीओ इंजन से पावर्ड है जो मैक्सिमम 150 बीएचपी पावर और 250 एनएम का टार्क जेनेरेट करता है. इसके बाद वह कहते हैं कि वर्टस DSG DQ200 ट्रांसमिशन के साथ आता है.
इसके बाद, उन्होंने किज़ाशी के पावर स्पेक्स को शेयर किया और उल्लेख किया कि यह डी-सेगमेंट सेडान एक बड़े 2.4 नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन से पावर्ड है जो मैक्सिमम 180 Bhp की शक्ति और 230 एनएम का टार्क जेनेरेट करता है. YouTuber वीडियो में बताते हैं कि Kizashi मैन्युअल ट्रांसमिशन से लैस है.
यह भी पढ़ें : सनरूफ फीचर के साथ आने वाली टाटा अल्ट्रोज सीएनजी, कितनी होगी कीमत ?
‘ओल्ड इज गोल्ड’
जो लोग कारों के बारे में नहीं जानते हैं, उनके लिए यह एक बड़ी बात नहीं लग सकती है कि एक पुरानी मारुति सेडान VWs की लेटेस्ट सेडान को हरा देती है. हालांकि यह कुछ साल पहले आई कारों की जबरदस्त क्वालिटी का सुबूत है. इतनी पुरानी होने के बावजूद कार अभी भी सबसे बड़े ग्लोबल कार निर्माताओं की कार को हराने में सक्षम है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto News, Car Bike News, Maruti Suzuki
FIRST PUBLISHED : April 22, 2023, 20:02 IST