Vivo Y78+ 5G Launched: 12GB रैम, 4500mAh बैटरी, 50MP डुअल कैमरा के साथ Vivo का बजट फोन लॉन्च, जानें कीमत

0
34
Vivo Y78+ 5G Launched: 12GB रैम, 4500mAh बैटरी, 50MP डुअल कैमरा के साथ Vivo का बजट फोन लॉन्च, जानें कीमत


Vivo की ओर से Y सीरीज में लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo Y78+ 5G को लॉन्च किया गया है। हमने आपको हाल ही में बताया था कि इस सीरीज के Vivo Y78 5G को ताइवान की सर्टिफिकेशन साइट नेशनल कम्युनिकेशंस कमिशन (NCC) पर देखा गया था। अब कंपनी ने चीन में सीरीज के Vivo Y78+ 5G को पेश कर दिया है। Vivo Y78+ 5G में 6.78 इंच का OLED डिस्प्ले है। फोन में 4500mAh बैटरी दी गई है और इसके साथ में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी बताया गया है। इस स्मार्टफोन के बारे में सभी जरूरी डिटेल्स नीचे दिए जा रहे हैं। 
 

Vivo Y78+ 5G Price

Vivo Y78+ 5G की चीन में कीमत 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए 1599 युआन (लगभग 19,000 रुपये) बताई गई है। इसका टॉप 12 जीबी रैम और 256GB स्टोरेज वाला मॉडल 1999 युआन (लगभग 24,000 रुपये) में पेश किया गया है। फोन को तीन कलर्स में लॉन्च किया गया है जिसमें मून शेडो ब्लैक, वार्म सन गोल्ड और स्काई ब्लू शामिल हैं। चीन में फोन की सेल 26 अप्रैल से शुरू होगी। अन्य मार्केट्स में यह कब लॉन्च होगा, अभी इसके बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं है। 
 

Vivo Y78+ 5G Specifications

Vivo Y78+ 5G में 6.78 इंच का OLED डिस्प्ले मिलता है जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसमें 100% DCI-P3 कलर गेमट मौजूद है। फोन में Android 13 OS दिया गया है जिसके ऊपर OriginOS OS 3 UI की स्किन मौजूद है। इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है जिसका मेन लेंस 50 मेगापिक्सल का है। यह OIS सपोर्ट के साथ आता है। साथ में 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लैंस दिया गया है। फ्रंट में सेल्फी के लिए फोन 8 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आता है। 

वीवो वाई78 प्लस 5जी में प्रोसेसिंग की बात करें तो फोन में Snapdragon 695 चिपसेट दिया गया है। इसमें 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। डिवाइस में पावर के लिए 4,500mAh बैटरी है जिसके साथ कंपनी ने 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस की बात करें तो इसमें 5G, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth 5.1, GPS, USB-C पोर्ट, और 3.5mm हेडफोन जैक भी देखने को मिल जाता है। इस फोन के डाइमेंशन 162.24 x 74.79 x 7.89mm और वजन 177 ग्राम है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link