Weather Changing: बदलते मौसम में ये अंग हो सकता है डैमेज, शरीर मार जाता है लकवा

0
53
Weather Changing: बदलते मौसम में ये अंग हो सकता है डैमेज, शरीर मार जाता है लकवा


Weather Changing: देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम बदलने लगता है. जहां दिन में तेज धूप पसीने निकाल रही है, वहीं रात और तड़के सुबह अब भी तापमान कम है. इसके चलते लोग इन्फेक्शन, बुखार, सिरदर्द, आदि समस्याओं से परेशान हो रहे हैं. इसके अलावा, हीट वेव, स्मॉग और सूखे का खतरा बढ़ सकता है. मौसम के बदलते ही कई तरह की नॉन-कम्युनिकेबल बीमारियां भी तेजी से फैलने लगती है, जिसके कारण तनाव, माइग्रेन, स्ट्रोक जैसी चीजों का खतरा बढ़ जाता है. एक्सपर्ट के अनुसार, मौसम में बढ़ती गर्मी शरीर के साथ-साथ दिमाग पर असर डालती है. दिमाग काम करने के तरीके को भी बदल सकता है. आइए जानते हैं कि मौसम बदलने के दौरान कौन-कौन सी परेशानी बढ़ सकती हैं.


लाइव टीवी





Source link