हाइलाइट्स
दुनिया में बेस्ट सेलिंग कार मॉडल्स में भारत की एक भी नहीं
2023 की पहली तिमाही में सबसे ज्यादा कारें टेस्ला ने बेची
बेस्ट सेलिंग 10 कारों में चार मॉडल टोयोटा के रहे
नई दिल्ली. देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने हाल ही में अपने अप्रैल बिक्री के आंकड़ें जारी किए थे. कंपनी ने कुल होलसेल बिक्री में 7 फीसदी का उछाल देखा है. अप्रैल 2023 में कंपनी ने 1,60,529 यूनिट्स की होलसेल बिक्री की है. क्या आपको पता है कि दुनिया में बिकने वाले टॉप मॉडल्स में मारुति की कोई कार शामिल नहीं है. आइए जानते हैं दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारों के बारे में.
हाल ही में वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स (World of Statistics) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर ने पिछले साल दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में Tesla Model Y, Toyota Corolla, Ford F-Series, Toyota RAV4, Chevrolet Silverado, Hyundai Tucson, Toyota Hilux, Tesla Model 3, Toyota Camry और Honda CR-V जैसे कारें शामिल हैं.
World best selling cars in Q1 2023:
🇺🇸 Tesla Model Y: 263,489
🇯🇵 Toyota Corolla: 244,077
🇺🇸 Ford F-Series: 197,477
🇯🇵 Toyota RAV4: 186,743
🇺🇸 Chevrolet Silverado: 144,920
🇰🇷 Hyundai Tucson: 144,915
🇯🇵 Toyota Hilux: 141,151
🇺🇸 Tesla Model 3: 138,310
🇯🇵 Toyota Camry: 134,357
🇯🇵…— World of Statistics (@stats_feed) May 26, 2023
.
Tags: Auto News, Car Bike News, Tesla, Tesla car
FIRST PUBLISHED : May 28, 2023, 15:16 IST