Zee News: Latest News, Live Breaking News, Today News, India Political News Updates

0
71
Zee News: Latest News, Live Breaking News, Today News, India Political News Updates


Gold-Silver Price Today: सोने के 16 जनवरी को र‍िकॉर्ड लेवल पर पहुंचने के बाद अब इसमें ग‍िरावट देखी जा रही है. इसी तरह चांदी के भाव में भी प‍िछले कुछ द‍िनों से टूटने का स‍िलस‍िला जारी है. बुधवार के कारोबारी सत्र के दौरान मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) और सर्राफा बाजार दोनों में ही म‍िला-जुला रुख देखा गया. एक समय सोना चढ़कर 56883 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया था. लेक‍िन अब इसमें र‍िकॉर्ड रेट से ग‍िरावट आई है. हालांक‍ि जानकारों का कहना है क‍ि आने वाले समय में सोने और चांदी दोनों के भाव में और तेजी आएगी. इससे पहले अगस्‍त 2020 में सोने ने 56,200 रुपये का र‍िकॉर्ड बनाया था.

सोने-चांदी का म‍िला-जुला रुख
बुधवार को सर्राफा बाजार के साथ ही मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दोनों कीमती धातुओं के बाजार भाव में ग‍िरावट देखी गई. मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर बुधवार दोपहर करीब एक बजे सोना 132 रुपये टूटकर 56220 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसी तरह चांदी को 131 रुपये प्रत‍ि क‍िलो की तेजी के साथ 69317 रुपये पर ट्रेड करते देखा गया. इससे पहले सेशन में सोना 56352 रुपये पर और चांदी 69186 रुपये के स्‍तर पर बंद हुई थी.

सर्राफा बाजार में नीचे आए रेट!
सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने और चांदी दोनों के रेट ग‍िरावट देखने को म‍िली. हालांक‍ि चांदी पुराने स्‍तर पर ही कायम रही. इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से बुधवार को जारी कीमत के अनुसार 24 कैरेट गोल्‍ड 147 रुपये टूटकर 56605 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया. चांदी का रेट कल शाम बंद हुए 68661 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर ही देखा गया.

बुधवार को कारोबार के दौरान 23 कैरेट वाले सोने का रेट 56378 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम, 22 कैरेट 51850 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और 18 कैरेट 42454 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया. इससे पहले मंगलवार को 24 कैरेट गोल्‍ड 56752 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं





Source link